परिक्रमा वासियो के लिए धर्म शाला का किया लोकार्पण
आज से परिक्रमा वासियो के लिए शुरु किया अन्न क्षेत्र
अंजड़ (शकील मंसूरी) - कार्तीक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज नगर अंजड़ में बड़दा पुर्न बसाहट में श्रीराम धर्मशाला का लोकार्पण यज्ञ पूजा कर किया गया यज्ञ के पश्चात प्रभु श्री राम की महा आरती की गई आरती के बाद कन्या भोज करया गया जिसमें 51 कन्याओ की पूजा कर भोजन कराया गया धर्मशाला को बनाने वाले पूर्व अपर कलेक्टर शोभाराम पाटीदार है जिन्होंने अपने पैतृक गांव छोटा बड़दा में डूब क्षेत्र में मिली 60 बाय 90 की जमीन पर सर्व सुविधा युक्त धर्मशाला का निर्माण कराया जिसकी कीमत पांच लाख आई जो स्वयं की पेंशन की बचत से पूरी की गई पूरे परिसर में आगे सुंदर गार्डन बनाने की योजना है आज से सभी परिक्रमा वासियो के लिए अन्न क्षेत्र की शुरुआत की गईहै कार्य व्यबस्था को सुचारू चलाने हेतु एक 11 सदस्यो को समिति का गठन किया गया है समिति संचालन के प्रमुख कैलाश भाई राठौड़ , है ओर इनका मोबाइल नम्बर 9685513856 जो सभी परिक्रमा वासियो के लिए भोजन एव अन्य व्यवस्था करेंगे
शोभाराम पाटीदार ने बताया कि सरदार सरोवर के डूब में आने के बाद सभी परिक्रमा वासी अंजड़ होकर हजारो की संख्या में प्रति दिन हमारे नगर से गुजरते है परिक्रमा वासियो के लिए ठहरने एव अन्न क्षेत्र की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी जिसकी आज पूर्ति हो गयी है आज से कोई भी परिक्रमा वासी भूखा नही रहेगा ऐसा हमारा प्रयास रहेगा।
Tags
badwani