आल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) ने किया मुमुक्षु बहन आयुषी का बहुमान | All india journalist association ne kiya mumukshu bahan ayushi ka bahuman

आल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) ने किया मुमुक्षु बहन आयुषी का बहुमान

आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) ने किया मुमुक्षु बहन आयुषी का बहुमान

थांदला (कादर शेख) -धर्मदास सम्प्रदाय के प्रभावशाली आचार्य श्रीउमेशमुनिजी महाराज साहेब "अणु" के द्वारा जिनशासन की प्रभावना से आज पूरा डूंगर मालवा महक रहा है। उनके आज्ञाकारी शिष्य प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा. के पावन सानिध्य में सैकड़ों सन्त सतियाजी जिनशासन की प्रभावना कर रहे है। उनके द्वारा फ़रमाई जाने वाली आगमवाणी से प्रेरणा लेकर बामनिया - पेटलावद निवासी मुमुक्षु आयुषी बहन गाँधी आगामी 18 दिसम्बर 2019 को पेटलाव में प्रवर्तक श्री के मुखारविंद से संयम आंगिकार करने जा रही है। उनके दीक्षा पूर्व नगर आगमन पर ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर के साथ आईजा के कमलेश तलेरा, भरत भंसाली, मिलिंद कोठारी, सिद्धार्थ कांकरिया, कमलेश कुवाड़, जितेंद्र सी घोड़ावत, अजय सेठिया आदि संचालक मंडल जैन पत्रकारों ने मिलकर शाल, माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका स्वागत सम्मान किया व उनके आगामी संयमी जीवन की शुभकामना व्यक्त की। इस अवसर पर सकल जैन श्रीसंघ के पदाधिकारी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post