आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता | Aabkari vibhag ko mili badi safalta

आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता

तकरीबन 12 लाख की अवैध कच्ची देशी शराब जप्त

आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता

मनावर (पवन प्रजापत) - जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आबकारी विभाग ने मनावर क्षेत्र में कच्ची अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के धंधे में लिप्त माफियाओं में से 6 लोगों को पकड़ा। कलेक्टर श्रीकांत भनोट के आदेश के बाद आबकारी विभाग में एक बड़ी छापामार कार्यवाही करते हुए जाजम खेड़ी, गुलाटी, काली किराया जैसी जगह से तकरीबन 12 लाख की शराब जब्त की। सहायक आबकारी अधिकारी जीएस राठौड़ के अनुसार क्षेत्र में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद थे बार बार सूचना मिल रही थी जिसमें छापामार कार्रवाई करते हुए टीम ने शराब माफियाओं के अड्डो पर पहुचकर दबिश दी। जिसमें तकरीबन 24 हजार किलो महुआ लहान, 330 लीटर कच्ची शराब एवं उपकरण जप्त किए। टीम की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है कार्यवाही में कुक्षी, मनावर व धरमपुरी की टीम शामिल रही।

आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता

Post a Comment

Previous Post Next Post