पंचायतो में मजदूरों की जगह मशीनों से ले रहे कार्य
सड़क के समतलीकरण अर्थवर्क के लिए पंचायत ने लगाई जे सी बी मशीन
आमला (रोहित दुबे) - जनपद आमला की कई ग्राम पंचायतों में मजदूरों की जगह मशीनों से काम करवाने के मामले प्रकाश में आ रहे है जहा बीते दिनों ग्राम पंचायत दीपामांडई में सड़क निर्माण में फ्यूरी मशीन लगाई गई थी ।वही आज ग्राम पंचायत रम्भाखेड़ी के ग्राम केदारखेड़ा में सरपंच सचिव द्वारा सड़क निर्माण के अर्थवर्क व समतलीकरण कार्य मजदूरों से न करवाकर जे सी बी मशीन से करवाया जा रहा है मिली जानकारी के मूताबिक ग्राम केदारखेड़ा में नहर तक 100 मीटर सड़क लगभग 3 लाख की लागत से निर्माण स्वीकृत हुआ जिसे सरपंच सचिव ने नांदीखेडा के किसी पंच को ठेके पर दे दिया ।अब शासन के नियमकायदो को ताक पर रखकर अपनी मनमानी की जा रही है ।वही ग्रामीणों ने बताया ग्राम में मजदूरों का हक मारा जा रहा है।सड़क कार्य भी ठेके पर दे दिया गया है जिसमे मापदंडों का ख्याल न करवाकर घटिया सामग्रियों का उपयोग किया जाएगा ।दूसरी ओर सरपंच पुत्र संजू उइके से मशीन लगाने की वजह पूछने गुमराह करते हुए कहा कि निर्माण स्थल पर बड़े पत्थर थे जो मजदूरों से नही हट पाते लेकिन निर्माण स्थल पर साफतौर पर मिट्टी देखी गई ।जिससे प्रतीत होता है पंचायत नियम कायदों को कुछ नही समझती ।जनपद कार्यपालन अधिकारी मनीष शेंडे का कहना है कि अगर मजदूरों की जगह मशिन लगाई है तो निश्चित ही कार्यवाही की जावेगी।
Tags
dhar-nimad