पोषण पाठशाला में दी गई कुपोषण एवं बचाव की जानकारी | Poshan pathshala main di gai kuposhan evam bachav ki jankari

पोषण पाठशाला में दी गई कुपोषण एवं बचाव की जानकारी

पोषण पाठशाला में दी गई कुपोषण एवं बचाव की जानकारी

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - पोषण पाठशाला में दी गई कुपोषण एवं बचाव की जानकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास खैरलांजी के अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला घोटी में 22 नवंबर को पोषण पाठशाला का आयोजन परियोजना अधिकारी श्री लकेश उके के मार्गदर्शन में ईसीसीई समन्वयक श्री संदीप सिंह, पर्यवेक्षक श्रीमती गीता मेश्राम प्राचार्य व शिक्षक, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में किया गया। इस पाठशाला में छात्र-छात्राओं को पोषण के परिप्रेक्ष्य में गर्भवस्था में देखभाल एवं प्रारम्भिक शिक्षा(ईसीसीई), स्तनपान, शिशु को उपरी आहार, एनीमिया, बच्चों की वृद्धि निगरानी, किशोरी शिक्षा, पोषण, शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह, सफाई एवं स्वच्छता, पोषण जागरूकता आदि के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में दी गई जानकारी छात्र-छात्राओं को बहुत पसंद आई और उन्होंने अपने माता-पिता व परिजनों को भी यह जानकारी देने का संकल्प लिया। 

पोषण पाठशाला में दी गई कुपोषण एवं बचाव की जानकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post