लोकायुक्त टीम ने डिप्टी रेंजर को 14 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा
मुरैना (संजय दीक्षित) - अंबाह में लोकायुक्त की टीम की कार्यवाही , डिप्टी रेंजर केशव शर्मा और गजेंद्र भदौरिया स्थाईकर्मी को 14 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा हैं,महिद्रा गाडी छुडाने के लिये मांगी थी 60 हजार की रिश्वत, फरियादी की गाडी में 30 किलो पकडी थी, ग्वालियर लोकायुक्त की कार्यवाही जारी।
Tags
murena