नपा द्वारा जनमित्र शिविर का आयोजन
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय नगरपालिका परिषद् द्वारा नपा परिषर में वार्ड क्र. 01,03,04,05 के रहवासीयो हेतु जनमित्र अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगरीय क्षैत्र की लोकसेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत 51 सेवाओं का लाभ एक ही स्थान से प्रदाय किये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया। शिविर में उक्त वार्ड के रहवासी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आए। शिविर में जन्म-मृत्यु, नवीन नल कनेक्शन 05, खाद्य पर्ची का 1 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निराकरण तत्परता से मोके पर ही किया गया हैं। साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल द्वारा एक हितग्राही को बीमारी के उपचार हेतु एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया गया। आयोजित शिविर में नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष परवाल मकु एवं पार्षदगण तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष चौहान, उर्जा विभाग, खाद्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी सहित नपा कर्मचारी रविन्द्र वाघेला, श्री देवड़ा, अनिल डुडवे, सुनील कापड़िया, सुनील मावी, अरविंद भाई, जिगर सराफ, अभिषेक भोलू सहित नपा का अमला उपस्थित था।
Tags
jhabua