बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन
राणापुर (ललित बंधवार) - बाल दिवस के मौके पर विद्यालयों में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पालको को आमंत्रित कर कार्यक्रम आयोजित करवाया और अभिभावकों का पम्पलेट वितरित किए। वहीं शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय समोई में बाल दिवस के मौके पर विद्यालय में कार्यक्रम रखा गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अनेक व्यंजन के स्टाल लगाए गए। जिसका छात्र-छात्राओं ने लुत्फ उठाया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण व अतिथि शिक्षक मौजूद थे। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने मेले का आयोजन किया। मेले में उन्होंने विभिन्न दुकानें लगा रखी थी। बच्चों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने मेले का खुब आनन्द लिया।
Tags
jhabua