बामला पंचायत रोजगार सहायक से परेशान ग्रामीण
मजदूरी, शौचालय, घटिया निर्माण का मामला
आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक की बामला ग्राम पंचायत द्वारा लाखो की सड़क निर्माण हेतु घटिया सामग्रियों के उपयोग के आरोप ग्रामीणों ने लगाए है ।जानकारी के मुताबिक पंचायत के ग्राम सुनारगोंदी में लगभग 100 मीटर सड़क बल्लू के घर से हैडपम्प तक निर्माण किया जाना है ।पंचायत द्वारा उक्त सड़क किसी को ठेके पर दे दी गई ।ठेकेदार ने बिना स्थल का समतलीकरण कराए सामग्री का स्टॉक कर दिया, व घटिया मिट्टियुक्त रेत भी 7 से 8 ट्राली स्टॉक कर दिया ।जिससे ग्रामीण खासे नाराज है ग्रामीणों ने बताया ग्राम के ही ट्रेक्टरों से 2 हजार रुपये प्रति ट्राली रेत डलवाकर 3500 रुपये प्रति ट्राली के हिसाब से 7 ट्राली का 24 हजार 500 व मुरुम 8 ट्राली 900 रुपये प्रति ट्राली का 7200 रुपये ,रोजगार सहायक संजय सोनी ने बिल लगाकर राशि आहरण कर ली।जबकी उक्त निर्माण स्थल पर मुरुम आज तक डाला ही नही गया है ।
ग्रामीणों से जिला प्रशासन से घटिया सामग्री के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की ।दूसरी ओर ग्राम के अधिकत्तर लोगो ने बीते 1 वर्ष पहले शौचालय निर्माण करवा लिए लेकिन उन्हें शौचालय का भुगतान आज तक नही मिला ।लालू यदुवंसी ,रघुनाथ यदुवंसी,शेरू यदुवंसी ,सूरज ,शंकर,गुलाब ने बताया ग्राम में कई लोगो को शौचालय निर्माण की राशि नही दी गई ।व कुछ लोगो को 7 हजार दिए गए रोजगार सहायक का कहना है कि इतनी राशि ही शौचालय निर्माण पर मिल रही।इसके अलावा ग्राम के मजदूरों को कार्य करवाकर मजदूरी राशि भी नही मिली है ।
Tags
dhar-nimad