नए सी ई ओ ने ली सचिव रोजगार सहायक की समीक्षा बैठक
आमला (रोहित दुबे) - जनपद पंचायत कार्यालय के नवागत सी ई ओ संस्कार बाबरिया ने चार्ज लेने के बाद पहले दिन ब्लाक की 68 ग्राम पंचायतों के सचिवों सहित रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक ली ।जिसमे नए सी ओ बाबरिया का सचिव संघठन आमला द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।सी ई ओ द्वारा अपनी पहली बैठक में मनरेगा ,पी एम आवास ,एस बी एम ,सम्बल योजना,पेंशन आदि योजनाओं की बिंदुबार समीक्षा ली गई ।वही सचिवों रोजगार सहायकों को हितग्राही मुलक कार्यो को समय सीमा में करने के निर्देश दिए गए।कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। यह सख्त तौर पर हिदायत दी गई । लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही की बात कही गई।साथ ही पुराने लंबित कार्यो को जल्द पूर्ण कर सी सी जारी करने के निर्देश उपयंत्रियों को दिए गए।दूसरी ओर दिए गए निर्देशों की प्रोगेस रिपोर्ट आगामी बैठक तक शाखा प्रभारी ,सचिवों,रोजगार सहायकों, उपयंत्रियों को दिए गए।
Tags
dhar-nimad