केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया दादा-दादी, नाना-नानी दिवस | Kendriya vidhyalaya main manaya gya dada dadi nana nani divas

केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया दादा-दादी, नाना-नानी दिवस

केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया दादा-दादी, नाना-नानी दिवस

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - केंद्रीय विद्यालय मलांजखण्ड में गत दिवस दादा-दादी, नाना-नानी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विद्यालय में बहुतायत में पितामह-पितामही ने अपनी उपस्थिति दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे समूह गायन, लोक नृत्य, फैंसी ड्रेस एवं दादा-दादी के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गयी । विजेता दादा-दादी, नाना-नानी को विद्यालय के प्राचार्य श्री अमित दाहिया के हाथो पुरुस्कार  वितरित किये गये । दादाओं में डिम्पल तुरकर के दादा श्री युवराज सिह तुरकर ने पहला स्थान प्राप्त किया वही दादियो और नानियों में पूर्वी ठाकरे की नानी हेमलता चौधरी ने पहला स्थान प्राप्त किया । अंत में केंद्रीय विद्यालय मलांजखण्ड के प्राचार्य श्री अमित दाहिया ने बच्चो को पितामह-पितामही के संस्कारो पर चलने के लिए प्रेरित किया एवं पारिवारिक जीवन में उनकी उपयोगिता एवं महत्त्व को बताया। 

केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया दादा-दादी, नाना-नानी दिवस

Post a Comment

Previous Post Next Post