नगरी माता भंडारे में हजारों श्रद्धालु ग्रहण करेंगे प्रसादी
अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड़ नगरी माता के भंडारे में पहाड़ी पर आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुचेंगे, नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आये हजारो श्रद्धालु माताजी के दर्शन कर भोजन प्रसादी लेंगे, भंडारा समिति द्वारा मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है, वही भक्त जनों को कोई भी परेशानी न हो इसलिए पार्किंग की व्यवथा निचे शीतला माता मंदिर के आस पास की गई है, वही प्रांगण को भी व्यवस्थित किया गया है, जिसमें एक बार में 4 से5000 हजार भक्त बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकेगे, आज सुबह माता जी का अभिषेक कर पंडितों द्वारा पूजन अर्चन किया गया माता जी का आकर्षक श्रृंगार कर शाम 4:00 बजे माता जी की महाआरती की गयी, इसके बाद कन्या पूजन कर कन्या भोज करया गया कन्या भोज के बाद शाम 5:00 बजे भंडारा शुरू हुवा मंदिर समिति द्वारा लगभग 40 हजार से 50 श्रद्धालु भक्तो के द्वारा प्रशादी ग्रहण की जाएगी, भण्डारे के साथ ही मंदिर परिसर में भजन गायकों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी।
Tags
badwani

