नपाध्यक्ष पटेल ने क्लब मैदान का निरीक्षण कर साफ-सफाई ओर बंद पडी स्ट्रीट लाईटे चालु करवाई | Napadhayksh patel ne club maidan ka nirikshan kr saf safai or band padi Street light chalu karvai

नपाध्यक्ष पटेल ने क्लब मैदान का निरीक्षण कर साफ-सफाई ओर बंद पडी स्ट्रीट लाईटे चालु करवाई

नपाध्यक्ष पटेल ने क्लब मैदान का निरीक्षण कर साफ-सफाई ओर बंद पडी स्ट्रीट लाईटे चालु करवाई

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल ने सोमवार को स्थानीय फतेह क्लब मैदान का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नपा के कर्मचारियों को फतेह क्लब मैदान में उचित साफ-सफाई ओर बंद पड़ी बिजली स्ट्रीट लाईट को चालू करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि क्लब मैदान में स्ट्रीट लाइट बंद की शिकायत नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल को मिली थी। जिसको लेकर मैदान पर अंधेरा पसरा पड़ा रहता था और वाकिंग करने वाले लोगो को परेशानी उठानी पड़ती थी। वही जानवरो का भी भय बना रहता था। श्रीमती पटेल ने निरीक्षण के दौरान श्रीमती पटेल ने नपा कर्मचारियों को क्लब मैदान की समस्त बिजली खम्बो की स्ट्रीट लाईट को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल के निर्देश के परिपालन में नपा कर्मचारियों ने फतेह क्लब मैदान पर टीम के साथ पहुंचकर साफ-सफाई अभियान चलाया। साथ ही उन्होंने पेड़ो की टानियों छटिंग भी की। कर्मचारियों द्वारा मैदान पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों ओर नए खंबो पर बल्ब लगाकर चालु किया गया। इस अवसर पर नपा कर्मचारी अनिल डुडवे, सुनिल कापडिया, सवेसिंह भाई, नितेश राठोड आदी उपस्थित थे। 

नपाध्यक्ष पटेल ने क्लब मैदान का निरीक्षण कर साफ-सफाई ओर बंद पडी स्ट्रीट लाईटे चालु करवाई


Post a Comment

Previous Post Next Post