महापरायण का हुआ आयोजन
थांदलारोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - गोपालपुरा पंचायत के नरसिंहपुरा मंदिर के मार्गदर्शन में वीरसिंह झीणिया के निवास स्थान पर महापरायण का आयोजन हुआ। 24 नवंबर को हुए इस धार्मिक आयोजन में प्रात: 9 बजे 18 भाग का पारायण हुआ तो, दोपहर 3 बजे पूर्णाहुति हुई। इस मौके पर पारायण का उद्देश्य समाज निरोग रहे और समाज में प्रगति हो ऐसी कामना की गई। उसके पश्चात पारायण वाचन ब्रह्ममुनि को समाज के वरिष्ठ मूलचंद बामनिया ने रूमाल प्रसादी वितरण की। वहीं शाम 4 बजे महाप्रसादी तो रात्रि 8 बजे भजन कीर्तन के आयोजन हुए जिसमें बड़ी संख्या में धर्मावलंबी मौजूद थे। इस अवसर पर समाजजन उदयसिंह बारिया, प्रताप बारिया, खुमानसिंह भूरा, मूलचंद बामनिया, जवसिंह परमार, विजिया गोयल, भावसिंह सोलंकी, कालू भूरिया, गोपाल भूरिया, करण सोलंकी,मथुरी बेन सोलंकी, लक्ष्मीबेन, नर्मदा बामनिया, समका गोयल, कांता गोयल, राजू धानक, वालचंद परमार समेत ग्राम नौगांवा, चैनपुरा, शिवगढ़, उंडीखाली के ग्रामीणों ने महाप्रसादी व महाआरती का लाभ लिया। कार्यक्रम के अंत में वीरसिंह झणिया ने कार्यक्रम में पधारने पर सभी का आभार माना।
Tags
jhabua