सरपंच, सचिव व इंजीनियर ने मिलकर मनरेगा में किया लाखों का घोटाला | Sarpanch, sachiv va engineer ne milkar manrega main kiya lakho ka ghotala

सरपंच, सचिव व इंजीनियर ने मिलकर मनरेगा में किया लाखों का घोटाला

सरपंच, सचिव व इंजीनियर ने मिलकर मनरेगा में किया लाखों का घोटाला

सरदारपुर (दिनेश राठौड़) - सरदारपुर तहसील के ग्राम पंचायत बौडीया में सरपंच ,सचिव व इंजीनियर ने मिलकर मनरेगा में किया लाखों का घोटाला ।बताया जा रहा है की 600 फीट की दूरी में 6 तालाब निर्माण किया और वहा पर आज एक बूंद पानी भी नहीं है।जिसके कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच ,सचिव एवं इंजीनियर ने मिलकर किया घोटाला।क्योंकि मौके पर पहुंचकर वैल्यूएशन किया जाता है अगर इंजीनियर मौके पर जाते तो यह सारी स्थिति देखते मै आ जाती।लेकिन लगता है की अधिकारी अपने आफिस से बहार निकले बिना ही लाखो का भुगतान कर दिया।पंच नंदराम जीचरपोटा, विष्णुभाभर ,बाबा नानका  एवं उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच ,सचिव ने मजदूरों से न करते हुए रात में जेसीबी द्वारा तालाब निर्माण किया गया था।जिसके कारण लोगो का रोजगार भी छिना वही आज तालाब मे एक बूंद पानी भी नहीं है ।गाव वालो ने जाच की माग भी की है।अब देखना है की किस प्रकार की कायवाही होगी या जनता का लाखो रूपये यु ही बरबाद होतै है।

Post a Comment

Previous Post Next Post