मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने बाटे मरीजो को फल
कमलनाथ के दीर्घायु जीवन के लिए किया हवन पूजन
आमला (रोहित दुबे) - मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा कमलनाथ जी के जन्मदिन के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आमला द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में फल बाटकर एवं जनपद चौक आमला पर हवन पूजन किया एवं मानव सेवा व परोपकार के कार्य करते हुवे आमजनो को लड्डू बाट कर मनाया अपने उद्बोधन में सभी ने कमलनाथ जी को जन्मदिन की सुभकामनाये दी और कहा की कमलनाथ जी के नेतृत्व में आज मध्यप्रदेश विकास की नई_ऊँचाइयों को हासिल कर रहा है आपकी सहजता और सरलता हम सबके लिए प्रेरणादायी है "वो नेता जिसने विकास की एक अलग ही इबारत लिखी वह नेता जिसे विकास_पुरूष के नाम से भी जाना जाता है परमशध्देय मध्यप्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने ईश्वर से उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना की कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज देशमुख कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश तायवाड़े सुभाष देशमुख , साबिर शाह संजय साहू इस्रइल शाह नरेंद्र यादव छनु बेले विजय अतुलकर वीरेंद बर्थे सीमा अतुलकर सिंधु लोनारे रेखा कनोजिया पवन यादव चरणजीत अरोरा अजय सोलंकी जितेंद्र शर्मा अंकित सुरवंशी प्रदीप कोकाटे नितिन गद्रे ,मंगलेश कामत्कार विमल बेले , विनोद बेले मनीष नागले यशवंत हुडे विजय पारधी सत्तू यादव प्रिंस साहू बसंत पाल आदि उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad
