दर्द निदान परामर्श शिविर 19 नवंबर को
थांदला (कादर शेख) - सन्त तेरेसा मिशन हॉस्पिटल में जर्मनी में शिक्षा प्राप्त विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित खत्री अपनी सेवाएँ देने आ रहे है। नगर में वे दर्दी जिनको कमर दर्द, पीठ का दर्द, गर्दन का दर्द, ज्योइन्ट पेन, स्लिप डिस्क, साइटिका, पैरों में झुंझुनापन, आस्टियोपोरोसिस (हड्डियों का कमजोर होना), शोल्डर का जाम होना, माइग्रेन (सिर दर्द), अर्थोराइटिस (गठिया रोग) जैसे घातक व पुराने शारीरिक दर्द को बिना ऑपरेशन व दवाई से ओझोन पीआरपी व एक्सरे द्वारा महज इंजेक्शन की आधिनिक तकनीक द्वारा उपचार किया जाएगा इसलिये मिशन अस्पताल में आकर अपना पंजीयन करवा सकते है। उक्त शिविर 19 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक ही रहेगा। इसलिये समय पर आकर अपने पुराने रोग से मुक्ति प्राप्त कर स्वस्थ्य हो जाइए।
Tags
jhabua
