मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम चढ़ा अव्यवस्था की भेंट
भजन संध्या में हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ हुई मायूस
छिन्दवाड़ा (अमित सोनी) - छिन्दवाड़ा के स्थानीय पोला ग्राउंड में आयोजित भजन संध्या में हजारों की संख्या में दर्शक तो पहुंच गए पर आयोजन करता व्यवस्था नहीं बना पाए जिसके चलते महिलाओं को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा और कार्यक्रम में शिरकत करने आए बाबा हंसराज रघुवंशी मंच पर व्यवस्था बनाने का आह्वान करते नजर आए ऐसा भी देखने को मिला कि खुद कोतवाली निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह ने मंच पर जाकर व्यवस्था बनवाई पर कार्यकर्ताओं की लापरवाही और आयोजन कर्ता की अनदेखी के चलते एक बड़ा कार्यक्रम असफल हुआ। कार्यक्रम को कई बार रोकना पड़ा और कांग्रेस के नेताओं द्वारा भी मंच से लगातार अपील की गई जिसके बाद भी व्यवस्था नहीं बन पाई।
हालांकि भीड़ कोसते हुए भी गाना सुनने के लिए व्याकुल नजर आई अगर आयोजनकर्ता व्यवस्था बनाने पर ज्यादा ध्यान देते तो यहां छिंदवाड़ा के सबसे सफल कार्यक्रम में से एक होता पर ऐसा हो ना सका।
Tags
chhindwada