मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्म दिवस मां भगवती मंगल कार्यालय में मनाया
बोरगांव/रेमंड (चेतन साहू) - छिंदवाड़ा जिला के सौसर तहसील के औद्योगिक क्षेत्र के ग्राम बोरगाव मे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्म दिवस मां भगवती मंगल कार्यालय बोरगांव में मनाया गया, जिसमें सौसर विधायक विजय चौरे,, सहित कई ग्राम के कांग्रेसी नेता उपस्थित हुए और केक काट कर खुशियाँ मनाई, वही सौसर विधायक ने बताया कि कमलनाथ जी मध्य प्रदेश के लिए एक विकास पुरुष है और 5 साल में पूरे मध्य प्रदेश का विकास जोरों पर होगा,,आज जो विकास छिंदवाड़ा की जनता को दिख रहा है वह सब कमलनाथ जी की देन है।
Tags
chhindwada