मध्यप्रदेश में प्रशासन ने सुरक्षा सख्त बनाने की तैयारी शुरू की | MP main prashasan ne suraksha sakht banane ki tayyari shuru ki

मध्यप्रदेश में प्रशासन ने सुरक्षा सख्त बनाने की तैयारी शुरू की

मध्यप्रदेश में प्रशासन ने सुरक्षा सख्त बनाने की तैयारी शुरू की

भोपाल (संतोष जैन) - अयोध्या विवाद के संभावित फैसले को लेकर उत्तर प्रदेश में ही नहीं, पूरे देश में हलचल तेज हो गई है। फैसले की तारीख करीब आते देख प्रशासन ने सुरक्षा सख्त बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश में भी इसे लेकर सख्ती शुरू हो गई है।

अयोध्या विवाद (Ayodhya dispute) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में धारा 144 (section 144 imposed) लागू कर दी गई है। जिला कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने जारी आदेश में बताया कि अगले दो माह तक भोपाल में धारा 144 लागू रहेगी। जिले में जुलूस और प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है। निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई भी व्यक्ति बगैर पुलिस को सूचना दिए पेइंग गेस्ट नहीं रख सकेगा। होटल, लॉज और धर्मशाला में रुकने वालों की जानकारी पुलिस थाने में देनी होगी।

यह भी हैं निर्देश

-राजधानी भोपाल में भी कई स्थानों पर पुलिस चाकचौबंद हो गई है। कई स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाकर बाहरी लोगों से पूछताछ कर रही है।

-कोई भी व्यक्ति, समूह व संगठन रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद से जुड़े समारोह, पदयात्रा, जनसभा नहीं करेगा, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हों।

-बैनर-पोस्टर का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे संगठन।

-पहली बार सार्वजनिक स्थान से लेकर लोगों के घर तक निषेधाज्ञा के दायरे में आ गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post