मेला मढ़ई में अहीर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - उमरेठ तहसील में परम्परा अनुसार हर वर्ष दीपावली के अवसर पर प्रत्येक ग्रामों में मेला-मढ़ई का आयोजन किया जाता है। जिसमें यादव समाज के लोग अहीर नृत्य का प्रदर्शन करते हैं एवं घरों घर जाकर अहिरी नृत्य करते हैं घर मालिकों द्वारा उनका तिलक कर उनको उपहार दिया जाता है।
इसी तारतम्य में उमरेठ तहसील की ग्रामपंचायत कुण्डाली कलां में ग्रामपंचायत के तत्वावधान में तथा जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर की अध्यक्षता में सार्वजनिक मेला उत्सव समिति द्वारा जिला स्तरीय अहीरी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छिंदवाड़ा जिले की 24 टीमों ने भाग लेकर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में ग्राम खापाबिहारी की शारदा मण्डल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5001 रुपये, ग्राम पिंडरईकला की सद्गुरु मण्डल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 3001 रुपये, ग्राम ढुडराल की राधाकृष्ण मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 2001 रुपये का नगद पुरुस्कार प्राप्त किया वहीं ग्राम जैतपुर की श्रीराम मण्डल ने चतुर्थ स्थान तथा ग्राम बुर्रीकला की शिवशक्ति मण्डल ने पंचम स्थान प्राप्त किया अन्य सभी मण्डलों को 500 रुपये का सांत्वना पुरुष्कार प्रदान किया गया। आयोजन में हजारों की संख्या में जनसमुदाय ने एकत्रित होकर आनन्द उठाया।
Tags
chhindwada