शिक्षक के आकस्मिक निधन से शोक की लहर
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रेरणा रहे तके सिह घोटी
रंभापुर (हितेश खतेडिया) - गुरु कुम्हार शिष्य कुंभ है घड़ी घड़ी काठे खोट अंतर हाथ सहार दे बाहर बाहे चोट.. हमेशा ग्रामीण बच्चों की सेवा पर तत्पर रहने वाले रंभापुर के समीप ग्राम गडुली निवासी सहायक शिक्षक तकेसिंह घोती का 52 वर्ष उम्र में सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। तकेसिंह शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पीपलखुटा में वर्तमान में पदस्थ थे।पूर्व में प्राथमिक स्कूल रूपाखेड़ा में व ग्रामीण अंचलों में तके सिंह अपनी सेवाएं बच्चों की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए देते रहे हैं। उनके अचानक निधन हो जाने से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है। रंभापुर व मेघनगर के पत्रकार संघ द्वारा भी उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई।
Tags
jhabua
