शिक्षक के आकस्मिक निधन से शोक की लहर | Shikshak ke aakasmik nidhan se shok ki lehar

शिक्षक के आकस्मिक निधन से शोक की लहर

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रेरणा रहे तके सिह घोटी

शिक्षक के आकस्मिक निधन से शोक की लहर

रंभापुर (हितेश खतेडिया) - गुरु कुम्हार शिष्य कुंभ है घड़ी घड़ी काठे खोट अंतर हाथ सहार दे बाहर बाहे चोट.. हमेशा ग्रामीण बच्चों की सेवा पर तत्पर रहने वाले रंभापुर के समीप ग्राम गडुली निवासी सहायक शिक्षक तकेसिंह घोती का  52 वर्ष उम्र में सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। तकेसिंह शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पीपलखुटा में वर्तमान में पदस्थ थे।पूर्व में प्राथमिक स्कूल  रूपाखेड़ा में व ग्रामीण अंचलों में तके सिंह अपनी सेवाएं बच्चों की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए देते रहे हैं। उनके अचानक निधन हो जाने से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है। रंभापुर व मेघनगर के पत्रकार संघ द्वारा भी उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post