जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न, किसानों को मिलेगा पलेवा सहित 3 पानी
जबलपुर (संतोष जैन) - आगामी रबी मौसम के मद्देनजर जिला जल उपयोगिता समिति बैठक का आयोजन अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़ की अध्यक्षता में सोमवार 4 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया । जिसमें विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक बरघाट श्री अर्जुन सिंह काकोड़िया, विधायक केवलारी श्री राकेश पाल मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिलापंचायत श्री सुनील दुबे सहित जिले की सभी जल उपभोक्ता संथा के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों एवं जल संसाधन विभाग के सभी सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति रही।
बैठक में कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग श्री पी.एन. नाग ने जानकारी देते हुए बताया कि जल संसाधन संभाग क्र.-1 सिवनी अंतर्गत 4 मध्यम परियोजना क्रमश: अरी, बोरी, बिजना एवं चीचबंद जलाशय तथा 64 लघु सिंचाई परियोजनाओं से सिचाई कार्य संचालित है। जिले में हुई पर्याप्त वर्षा से सभी जलाशय शतप्रतिशत भरे हुए हैं। इसी तरह कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग संभाग तिलवारा बायीं तट नहर केवलारी श्री पी.सी.महाजन द्वारा जानकारी दी गई कि भीमगढ़ बांध पर्याप्त वर्षा होने के कारण शत प्रतिशत भरा हुआ है। बांध से संचालित परियोजनाओं से एक पलेवा एवं तीन पानी सिंचाई हेतु किसानों को उपलब्ध कराया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आगामी 20 नवम्बर उपरांत नहरों की साफ-सफाई एवं आवश्यक मरम्मत कार्य करवाकर किसानों को पानी उपलब्ध करवाया जा सकता है। जिस पर क्षेत्र के किसानों की मांग के आधार पर पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
Tags
jabalpur