काम करने के लिए कहा तो दादी की हत्या कर दी व चाचा को किया घायल | Kaam krne ke liye kaha to dadi ko hatya kr di

काम करने के लिए कहा तो दादी की हत्या कर दी व चाचा को  किया घायल

काम करने के लिए कहा तो दादी की हत्या कर दी व चाचा को  किया घायल

उज्जैन (दीपक शर्मा) - बडनगर तहसील के ग्राम सुवासा में रहने वाले युवक ने सुबह कुल्हाड़ी से हमला कर दादी को मौत के घाट उतार दिया जबकि चाचा को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

उन दोनों का कसूर सिर्फ इतना था कि वह युवक को काम धंधा करने के लिये डांट फटकार लगा रहे थे। इंगोरिया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया ।सुशीलाबाई पति नरोत्तम शर्मा 70 वर्ष निवासी ग्राम सुवासा थाना इंगोरिया और उनका पुत्र संतोष शर्मा 40 वर्ष सुबह पोते मनमोहन पिता अशोक शर्मा को काम धंधा करने के लिये डांट फटकार लगा रहे थे। उसी दौरान मनमोहन ने दादी और चाचा से विवाद शुरू कर दिया जिसके बाद घर में रखी कुल्हाड़ी से वृद्ध दादी पर अंधाधुंध वार किये जबकि बीच बचाव करने आये चाचा संतोष पर भी कुल्हाड़ी से  हमला कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post