मजदूर के बेटे ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड
1 मिनिट में 2 उंगलियो पर 41 पुश-अप्स लगाकर कर नेशनल रिकॉर्ड में दर्ज किया अपना नाम
एकेडमी पर खिलाड़ी और प्रशिक्षक को सम्मानित कर नगर में ढोल तासो के साथ निकली भव्य स्वागत रैली
मध्य प्रदेश/ सेंधवा (रवि ठाकुर) - गत दिनों पूना (महाराष्ट ) में ऑल इंडिया शितो-रियू कराते एकेडमी द्वारा आयोजित नेशनल गेम्स चैंपियनशिप में हजारों खिलाड़ियों एवं इंटरनेशनल रेफरियों के बीच मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा शहर की सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट एकेडमी के होनहार अंतर्राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी अनीस पिता रहिस शेख उम्र 16 वर्ष ने
1 मिनिट में 41 पुश-अप्स लगाकर ड्रेगन जेटली, 35 पुश अप्स रिकार्डर ( तिरची, तमिलनाडु ) का रिकॉर्ड ब्रेक कर नेशनल रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया।
इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए एकेडमी के डायरेक्टर सेनसाई सुमित चौधरी ब्लैक बेल्ट 4 डेन द्वारा पिछले 6 माह से अनीस को इसकी स्पेशल ट्रेंनिग और डाइट दी गई ।
इस रिकॉर्ड को ब्रेक करने के लिए अनीस के कोच द्वारा उन्हें प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 7 बजे तक नगर के निवाली रोड़ से सिलदड तक दौड़ना फिर (हेलीपेड ग्राउंड पर ) एक से डेढ़ घण्टे स्पेशल ट्रेंनिग दी जाती थी।
साथ ही अनीस और उनके कोच द्वारा स्वछता की शुरुवात मुझसे प्रेरणा लेकर प्रतिदिन वहां साफ सफाई भी करते है। जिससे वहां घूमने वालो को परेशानी ना हो ।
अनीस ने अपने बारे में बताया कि में आज जो कुछ भी अपने गुरु की वजह से हु। मेने 18 सितंबर 2017 को कराते क्लासेस जॉइन की थी। मेरे गुरु ने हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मेरे गुरु सेनसाई सुमित चौधरी सर के मार्गदर्शन और उनकी मेहनत से ही आज मेरा नेशनल रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ है।
मेरे पास कुछ साधन नही था जिसकी वजह से 2 वर्ष से पेदल ही 8-10 कि.मी. स्कूल और क्लॉस के लिए चलना पड़ता था।
लेकिन मेरे गुरु ने मुझे एकेडमी के 3 वर्ष पूर्ण होने पर मुझे स्पोर्ट्स की नई साईकिल गिफ्ट की जिससे आज मेरा समय भी बचता है और पढ़ाई का नुकसान भी नुकसान नही होता है।
सेनसाई सुमित चौधरी ने बताया कि अनीस बहुत ही होनहार विद्यार्थी है। यह एक मध्यम परिवार से है। इसके पिताजी एक निजी धागा मिल में मजदूर है। माँ और तीन भाई है। ये शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के 11 वी कामर्स का छात्र है। यह कई राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुका है।
अनीस की मेहनत और लगन देखर कर ही में इसे पिछले 2.5 वर्षो से इसे निःशुल्क ट्रेनिग दे रहा हु और कई स्पर्धाओं में निःशुक्ल एकेडमी की तरफ से हिस्सा दिलाया जाता है।
अनीस का सपना है कि उसे ऑलम्पिक खेलना है। इसी के लिए में अपनी तरफ से पूर्ण प्रयास कर रहा हु।
2020 में विदेश होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप में नगर के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही अनीस द्वारा अब अगले वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं इंडियाज़ गोट टेलेंट शो भी की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
अनीस के नेशनल रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर ऑल इंडिया शितो-रियू कराते एकेडमी के जनरल सेकेट्री शिहान राजू थापा , शिहान हेमराज थापा , शिहान सुरेश निकालजे, शिहान आदित्य मिश्रा, सेनसाई अशोक सेन, बसंती बाई यादव (नपा अध्यक्ष ), विष्णु प्रसाद जी यादव, मधुकर चौधरी जी (सी.एम.ओ. नपा), प्रो.एच. डी. वैष्णव सर, सेनसाई नीरज गोण्ड, स्वप्निल सोनी जी, रईस शेख, आनंद मिश्रा, नाजीब शेख, आकाश पंवार, सलीम शेख, मनीष मालवीया एकेडमी इंचार्ज राजेश्वरी चौधरी, सपना सोनी, पिंकी मेहता, संध्या दवड़े, , गोविंद बर्डे, मयूर कोली, गन्दास बर्डे एवं सभी पालकगण आदि समस्त नगरवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ देकर उज्वल भविष्य की कामना की।