जयस्वाल फ्युल पेट्रोल पंप को मिला भारत पेट्रोलियम के सौजन्य से अवार्ड | Jaiswal fuel petrol pump ko mila bharat petroleum ke sojany se award

जयस्वाल फ्युल पेट्रोल पंप को मिला भारत पेट्रोलियम के सौजन्य से अवार्ड


छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले के सौंसर तहसील के जाम सावली मंदिर के पास बजाज चौराहा पर स्थापित भारत पैट्रोलियम के संचालक नीरज जायसवाल को पेट्रोल के सबसे अधिक खपत एवं सबसे अच्छी क्वालिटी मेंटेनेंस करने पर कंपनी के डायरेक्टर द्वारा अवार्ड व सम्मान मिला, जसवाल परिवार के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई और इसी खुशी के शुभ अवसर पर बजाज चौराहा पर स्थापित ग्रीन पैराडाइज होटल में जसवाल परिवार के द्वारा सभी क्षेत्र के ग्राहक का आभार प्रदर्शन करने हेतु एक विशेष संगीतमय रंगारंग कार्यक्रम  का आयोजन रखा गया था, सभी ग्राहकों को सम्मान व आभार व्यक्त करने मंच पर दीप प्रज्वलित करने हेतु सौसर विधायक विजय चौरे, सौसर नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, जाम सावली हनुमान मंदिर ट्रस्ट कमेटी के संचालक देवराम पातुरकर, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष युवराज  जिचकार द्वारा किया गया, जयस्वाल फ्युल के संचालक नीरज जसवाल ने सभी ग्राहकों का मंच से आभार व्यक्त किया व सभी को सामूहिक भोज कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या से क्षेत्र के कई कांग्रेस-भाजपा के नेता, समाज सेवक, सभी विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि पेट्रोल पंप से जुड़े सभी ग्राहक उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post