महाकाल की नगरी उज्जैन में होगी कमलनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक
उज्जैन (दीपक शर्मा) - मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक 7 दिसंबर 2019 को उज्जैन में होने जा रही है सूत्रों का कहना है कि उज्जैन मध्य प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी है और पूरे देश की आस्था का केंद्र है। उज्जैन में कमलनाथ सरकार की कैबिनेट की बैठक को लेकर हालांकि अभी तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि भोपाल स्तर पर कैबिनेट बैठक की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, उल्लेखनीय है कि उज्जैन पूरे देश की आस्था का केंद्र है, और मध्य प्रदेश की राजनीति का धार्मिक केंद्र भी उज्जैन की है उमा भारती ने जब नई पार्टी बनाई थी तो उसकी शुरुआत उज्जैन से ही की थी इसके अलावा अनेक राजनीतिक रैली श्री महाकालेश्वर के आशीर्वाद लेकर ही शुरू होती है।