रेत का अवैध खनन एवं परिवहन करते पाये जाने पर 5 ट्रेक्टर जप्त
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में आज 23 नवंबर को गायखुरी बालाघाट में 5 ट्रेक्टर को रेत का अवैध रूप से खनन एवं परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर लिया गया है। इन ट्रेक्टर्स को पुलिस अभिरक्षा में थाना कोतवाली में रखा गया है। बालाघाट एसडीएम श्री के सी बोपचे एवं तहसीलदार श्री रामबाबू देवागंन द्वारा खनिज व पुलिए अधिकारियों के साथ की गई छापामार कार्यवाही में ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-50-ए-0624, एमपी-50-ए-9740, एमपी-50-ए-9039, एमपी-50-ए-6840 एवं एमपी-50-ए-1054 को जप्त कर लिया गया है। रेत के अवैध खनन एवं परिवहन के इस मामले में खनिज अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय मे प्रस्तुत किया जा रहा है।
Tags
dhar-nimad