खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा जनपद शिक्षा केन्द्र में आयोजन
भाभरा (अल्केश शाह) - राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश के अनुसार कक्षा 5 वी, 8 वी की बोर्ड परीक्षा में 33 % से कम अंक आने पर उसी कक्षा में रोका जायेगा । इस वर्ष बोर्ड परीक्षा होने के कारण जनपद शिक्षा केन्द्र चद्रशेखर आजाद नगर में समस्त जनशिक्षकों, खण्ड अकादमिक समन्वयको की बैठक का आयोजन किया गया है । जिसमे 5 वी , 8 वी की परीक्षा के बारे में समस्त विधालयो के प्रधान पठाको , शिक्षकों , बच्चों, पालको , एवं शाला प्रबंधन समिति, जन - जन तक सूचना पहुचाने के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई है । समस्त शालाओ के प्रशन बैंक , अभ्यास पुस्तिका, होमवर्क, आदि कराने के निर्देश दिये गए। 5वी 8वी के रिजेल्ट सुधारने, समय पर शालाये खुले और समय पर बंद हो । खण्ड शिक्षा अधिकारी डी. ऐसा. सोलन्की द्वारा जाति प्रमाण -पत्र तत्काल समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेंद्र सिंह डावर द्वारा बताया गया कि दिव्यांग बच्चों के प्रमाण - पत्र बनाने , जिन बच्चों के प्रमाण पत्र नही बने हुए हैं उनका शिविर जनपद पंचायत चद्रशेखर आजाद नगर में दिनांक 23/11/2019 को बच्चों को लेकर साथ मे आधार कार्ड, समग्र आईडी, एक फोटो लाने के लिए कहा गया है। प्रोफाइल बनाने , ऑनलाइन करने , गणवेश वितरण संबंधी , शाला - सिद्धि का स्व: मूल्यांकन करने, Gis मैपिंग गृह सम्पूर्ण के माध्यम से शीघ्र 27 /11/2019 तक समय सीमा में पूर्ण करने, Rte की जानकारी, शैक्षिक संवाद कार्यक्रम, मध्यान्ह भोजन, दूध पाऊडर , जीवन- कौशल प्रशिक्षण, प्रतिभा-पर्व 12 दिसम्बर से 14 दिसम्बर 2019 को आयोजन किया जाने की तैयारी शुरू करने के, वन स्टॉर स्वच्छ विद्यालय की ऑनलाईन करने, शाला-दर्पण दिये गए लक्ष्य को समय सीमा पूर्ण करने, निरोगी काया के संबंध में दिनांक 23/11/2019 को साईकिल रैली का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी के मार्ग दर्शन में किया जाना है। तो समस्त beo/brc के स्टॉफ , नगरीय निकाय के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चंदशेखर आजाद नगर, कन्या उच्चतम माध्यमिक विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर ,मॉडल स्कूल , हाई स्कूल भुराघाटा, समस्त प्राचार्य बच्चों के साथ में रैली में उपस्थित रहने । बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई । बैठक में समस्त जनशिक्षक, खण्ड अकादमिक समन्वयक ,उपस्थित रहे।
Tags
jhabua