महामहिम राज्यपाल महोदया अनुसुईया उइके ने की मीडिया की तारीफ
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - बीते दिवस स्थानीय जयश्री लॉन में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सत्कारमूर्ति सुश्री अनुसुईयाजी उइके के द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ "प्रेस" अर्थात "मीडिया" की महत्ता को विशेष रूप से प्रतिपादित किया गया।
अपने इस मुख्य आतिथ्य के रूप में दिए जा रहे उद्बोधन में जुन्नारदेव नगर की मीडिया की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इसी दौरान अपने उद्बोधन में सम्माननीय राज्यपाल महोदयाजी के द्वारा मंच से ही हमारे नाम (तरुण बत्रा) को लेकर स्थानीय मीडिया की जमकर प्रशंसा की गई, जिससे कि हम अभिभूत हो चुके हैं।
देश के चौथे सबसे बड़े संवैधानिक पद के रूप में अपना उद्बोधन दे रही सम्मानीय राज्यपाल महोदया के द्वारा हमारे नाम का सीधा उल्लेख करते हुए पारस्परिक विचारों के आदान-प्रदान को तीखी नोक झोंक के रूप में करार दिया जाना, हमारे लिए गर्वानुभूति से कम नहीं है। बीते लगभग 32 सालों की बेदाग एवं निष्पक्ष अनवरत पत्रकारिता को अपने उद्बोधन में उनके द्वारा हमारे नाम का सीधा उल्लेख कर श्रेष्ठता की मोहर लगा दिया जाना हमारे लिए आत्ममुग्धता है।