मध्यप्रदेश स्थापना दिवस उत्साह से मनाया गया
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - म.प्र. स्थापना दिवस उत्साह के साथ मेघनगर में मनाया गया :- जनपद पंचायत मेघनगर जिला झाबुआ के तत्वाधान में मेघनगर उत्कृष्ट उ.मा.वि. मेघनगर के प्रागंण में नगर परिषद मेघनगर की अध्यक्षा श्रीमति ज्योति नटवर बामनिया के विशेष आतिथ्य में सरस्वती पूजन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, तत्पश्चात् नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमति ज्योति नटवर बामनिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया । पुलिस थाना मेघनगर के सिपाहियों द्वारा गोर्डऑफ आनर दिया गया इसके पश्चात् अनुविभागीय अधिकारी पराग जी जैन द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया ।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमति ज्योति नटवर बामनिया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं आम नागरिकों को संकल्प दिलाया गया । कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मेहबूब एवं पार्षद कालू भाई बसोड, कलसिंह भूरिया, राकेश गामड ,नानी जोगी वसुनिया और गंगा वसुनिया आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वी.के. रावत, तहसीलदार श्री सोरते व मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विकास डावर एवं श्री प्रमोद कुमार तोषनीवाल उपस्थित थे । जनपद पंचायत मेघनगर के उपाध्यक्ष नरवरसिंह हाडा विपणन संस्था मेघनगर के अध्यक्ष कालु सिंह नलवाया एवं वरिष्ठ कांग्रेस यामीन शैख आदि जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन मंगल सिंह नायक खण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं आभार नगर परिषद सीएमओ श्री विकास डावर द्वारा किया गया ।
Tags
jhabua