देपालपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
देपालपुर में सभी नगर के वरिष्ठ गण एवं अधिकारी की थाना परिसर में हुई बैठक, अयोध्या मुद्दे पर आ सकता है फैसला
देपालपुर (दीपक सेन) - श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवम्बर माह में निर्णय लिया जा सकता है जिसको लेकर देशभर में अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक लेकर समाज के प्रतिनिधियों के साथ शांति बनाए रखने चर्चा की जा रही है। इस के तहत इंदौर जिले के देपालपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें एसडीएम प्रतुल सिन्हा, एसडीओपी रामकुमार रॉय, थाना प्रभारी गोपाल परमार देपालपुर की यूनाइटेड प्रेस क्लब टीम के साथ सभी पत्रकार आमजन मौजूद रहे।वहीं देपालपुर के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग पर नगर परिषद अध्यक्ष चंद्रजीत पप्पू यादव ने बताया कि पुलिस, जन सहयोग एवं नगर परिषद के सहयोग से शीघ्र ही नगर में सभी अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।
Tags
dhar-nimad