खनिज मंत्री जायसवाल का 28 नवंबर को बालाघाट आगमन | Khanij mantri jaiswal ka 28 November ko balaghat agman

खनिज मंत्री जायसवाल का 28 नवंबर को बालाघाट आगमन

खनिज मंत्री जायसवाल का 28 नवंबर को बालाघाट आगमन

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल का 28 नवंबर को बालाघाट आगमन हो रहा है। मंत्री श्री जायसवाल 28 नवंबर को प्रात: 6 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से भोपाल से गोंदिया पहुंचेंगें और वहां से प्रात: 7 बजे वारासिवनी पहुंचेंगें। मंत्री श्री जायसवाल दोपहर 12 बजे पशु चिकित्सालय बालाघाट में गोपाल पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगें और दोपहर 2 बजे शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी में आयोजित विधि दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगें। मंत्री श्री जायसवाल 29 नवंबर को शाम 6.30 बजे वारासिवनी से सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगें और सिवनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्री 11 बजे वारासिवनी पहुंचेंगें। मंत्री श्री जायसवाल 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे वारासिवनी में मरार माली समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगें और रात्री 9.30 बजे वारासिवनी से गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगें और वहां से भगत की कोठी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post