केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट में हुआ ‘राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह’ का समापन
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में विद्यार्थियों में पुस्तक तथा पुस्तकालय के प्रति रूचि विकसित करने तथा उनको पुस्तकों को पढने के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 14 नवम्बर से 20 नवम्बर 2019 तक ‘राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह’ का आयोजन किया गया । जिसकी शुरुआत 14 नवम्बर को प्रार्थना सभा में विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष श्री संजय सिंह ठाकुर के उद्बोधन से हुई जिसमे उन्होंने ‘राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह’ के इतिहास तथा पुस्तकें पढने के महत्व के बारे में बताया इस सप्ताह के दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताएं जैसे –चरित्र वर्णन, अटल बिहारी बाजपेयी पर आधारित प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, पुस्तक समीक्षा तथा आर्टिकल लेखन आयोजित की गयी।
जिसमे विद्यार्थियों ने हर्षोल्लासपूर्वक तथा अधिकाधिक संख्या में भाग लिया । दिनांक 21 नवम्बर को ‘राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह’ के समापन समारोह के अवसर पर सभी प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया तथा 04 विद्यार्थोयों को ‘बेस्ट यूजर’ का सम्मान देकर पुरुस्कृत किया गया कार्यक्रम के अंत में पुस्तकालयाध्यक्ष श्री संजय सिंह ठाकुर ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्री पंकज कुमार उपस्थित रहे
Tags
dhar-nimad