अयोध्या फैसले को लेकर जीआरपी थाने पर हुई रेलवें सुरक्षा समिति की बैठक | Ayodhya faisle ko lekar GRP thane pr hui railway suraksha samiti

अयोध्या फैसले को लेकर जीआरपी थाने पर हुई रेलवें सुरक्षा समिति की बैठक

संदिग्ध व्यक्ति की तत्काल सूचना दे

अयोध्या फैसले को लेकर जीआरपी थाने पर हुई रेलवें सुरक्षा समिति की बैठक

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - आगामी दिनों में अयोध्या के राम जन्म भूमि व बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला आना है। भारत शांति व्यवस्था बनाये रखने व उपद्रवियों पर कठोर  कार्यवाही को लेकर इंदौर मण्डल की एसपी के निर्देश पर रतलाम मण्डल के जीआरपी थाना मेघनगर पर थाना प्रभारी एस के चौबे के नेतृत्व में रेलवें सुरक्षा समिति व गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेलवें सुरक्षा समिति के थाना संयोजक पवन नाहर, मेघनगर अध्यक्ष राकेश खेमेसरा, सचिव सुनील डाबी, थान्दला रोड़ अध्यक्ष सोहनलाल परमार, सचिव मनोज उपाध्याय, अलीअसगर बोहरा, अमित अरोड़ा, यूसुफ भाई, मुकेश बामनिया, जवसिंह परमार, हेड साहब पवन गिरी, ताराचंद, अन्नसिंह, अमितसिंह जादोन, राहुल हाड़ा, भरतलाल, भावचन्द, नाहरसिंह आदि जीआरपी स्टॉफ विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में थाना प्रभारी एस के चौबे ने बताया कि आगामी समय मे अयोध्या मामले पर जो फैसला आये उसको लेकर जीआरपी पुलिस भी अलर्ट है। रेलवें सुरक्षा समिति के सभी सदस्य भी अपने अपने स्थान पर सक्रिय होकर  रेलवें स्टेशन, टेम्पो स्टैण्ड व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सोशल मीडिया पर भी किसी भी प्रकार की धर्म जाती आदि पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों की जानकारी भी पुलिस प्रशासन को दे वही रेलवें की सम्पत्ति की सुरक्षा व यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पुलिस का सहयोग करें बैठक में सभी सदस्यों ने भी अपने अपने विचार रखे।

अयोध्या फैसले को लेकर जीआरपी थाने पर हुई रेलवें सुरक्षा समिति की बैठक

पाकेटमारी पर लगाम लगाने के उपाय पर चर्चा

बैठक में रतलाम से दाहोद के बीच बड़ रही पाकेटमारी लूट पर रेलवें सुरक्षा समिति सदस्यों ने चर्चा की। तब थाना प्रभारी ने बताया कि जिस रेल में वारदात ज्यादा हो रही है उसमें पुकिस गार्ड बड़ाये जाएंगे वही उन्होंने समिति सदस्यों को भी रेलवें गार्ड के सहयोगात्मक रेल में अप डाउन करने को कहा। उन्होंने बताया कि यात्रियों को भी समझाइश दे कि की जल्दबाजी व भीड़ का फायदा उठाकर पाकेटमारी हो जाती है इसलिये भीड़ आदि स्थानों पर सावधानी रखें। अन्य रेलवें सम्बन्धी मुद्दों पर चर्चा कर चाय के साथ बैठक का समापन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post