डी एस के कहने पर व्यापारी व्यापारियों के गोडाउन की जांच नीलामी फिर प्रभावित
धामनोद (मुकेश सोडानी) - कृषि उपज मंडी मंगलवार के दिन विवादों में ही रही सुबह कपास की नीलामी में सीसीआई की खरीदी को लेकर भारतीय किसान संघ लामबंद हो गया तो दोपहर में डी एस के कहने पर दो दिन से व्यापारियों के गोडाउनो की जांच करने पर नीलामी कार्य प्रभावित हो गया जिससे किसान आक्रोशित हो गए देखते ही देखते मंडी में सैकड़ों किसान एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे किसानों ने बताया कि यदि मंडी में समय पर नीलामी कार्य नहीं होता है तो इसके जिम्मेदार अधिकारी है
अधिकारियों की पीड़ा उच्च अधिकारी के फरमान को मानना पड़ता है
दूसरी तरफ मंडी में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर 2 दिन पूर्व व्यापारियों के गोडाउन की जांच की गई थी आज फिर जांच के लिए कहा गया जांच के लिए जब टीम दूधी मंडी पहुंची तो व्यापारियों ने नाराजगी जताई तथा कहा कि यदि आपको जांच करना ही है तो छुट्टी के दिन कर लिया कीजिए ऐसे में व्यापारी नीलामी में नहीं पहुंच पाएगा बस देखते ही देखते व्यापारियों ने नीलामी में भाग नहीं लिया जिससे किसान आक्रोशित हो गए और मंडी में बड़ी संख्या में हंगामा हो गया बाद किसानों को समझाइश दी गई
Tags
dhar-nimad
