जयस ने बाबा रामदेव द्वारा सोशल मीडिया पर आदिवासी समाज पर की गई टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन सौंपा | Jayas ne baba ramdev dwara social media pr adivasi samaj pr ki gai tippadi ke virodh

जयस ने बाबा रामदेव द्वारा सोशल मीडिया पर आदिवासी समाज पर की गई टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन सौंपा

जयस ने बाबा रामदेव द्वारा सोशल मीडिया पर आदिवासी समाज पर की गई टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन सौंपा

मनावर (पवन प्रजापत) - हाल ही में बाबा रामदेव ने अंबेडकर और पेरियार को मानने वाले दलित और आदिवासियोंं मूलनिवासियों को वैचारिक आतंकवादी और देशद्रोही कहां था। इससे आहत समाज के लोगों ने पूरे देश भर में उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। मनावर जयस  ने आज दिनांक 17/11/2019 को थाना प्रभारी मनावर को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया ! जयस तहसील प्रभारी सुनील चौहान एवं जयस के कार्यकर्त्ता पदम जामोद, सुनील इसके, मिलन आलावा, सचिन भावेल आदि उपस्थित रहे ! जिसमें तहसील जयस प्रभारी सुनील चौहान  ने कहाँ की सरकार बाबा रामदेव की   गिरफ्तारी कर उचित  कानूनी कार्रवाई की मांग की करें !अगर बाबा राम देव को गिरफ्तार नहीं किया गया तो देश मे जगह -जगह आदिवासी संगठन, मुस्लिम संगठन एवं अनुसूचित जाती के संगठन द्वारा आंदोलन किया जायेगा !कियुकी बाबा राम देव का उक्त वीडियो से आदिवासियों और अन्य संगठनों का अपमान हुवा है !साथ ही समाज मान हानि का दावा भी हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट लगाएगा !अतः सरकार बाबा रामदेव के खिलाफ उचित कार्यवाही करें !जयस किसी भी समाज का कोई अपमान करें यह कदापि बर्दास्त नहीं करेगा !

Post a Comment

Previous Post Next Post