वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेहलोन में संपन्न | World vision india dwara ayojit karyakram mehlon main sampann

वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेहलोन में संपन्न


अमरवाड़ा (अमर गीर) -  अमरवाड़ा के समीपस्थ ग्राम मेहलोन में वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों द्वारा एक साल में सीखे गये महत्व और उद्देश्य की जानकारी देना था वही कार्यक्रम में सीखो और आगे बढ़ो  के माध्यम से बच्चों को विभिन्न कहानियां  और  चुटकुलों के माध्यम से जानकारी दी गई । कार्यक्रम में नीमढाना, पतरकटी और महलोंन के बच्चों ने अलग-अलग फूलों से बने मनमोहक और सुंदर गुलदस्ते बनाकर कार्यक्रम में लाए ओर पुरस्कृत भी किया गया, साथ ही विभिन्न खेलों के माध्यम से बच्चों को सीख दी गई वहीं सभी कोकार्यक्रम के उपरांत स्वल्पाहार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोपाखेड़ा पंचायत के सरपंच ,प्राथमिक शाला शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,वर्ल्ड विजन इंडिया अमरवाड़ा मैनेजर प्रज्वला सिंह, सीडीएफ आशीष ,राज ,सुखनंदन, सचिन ,पाशा और विभिन्न ग्रामों के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post