एक मंत्री जब गुजरता है तो पुलिस सुरक्षित निकाल लेती है आम आदमी को कौन निकालेगा | Ek mantri jab gujrat hai to police surakshit nikal leti hai

एक मंत्री जब गुजरता है तो पुलिस सुरक्षित निकाल लेती है आम आदमी को कौन निकालेगा  

एक मंत्री जब गुजरता है तो पुलिस सुरक्षित निकाल लेती है आम आदमी को कौन निकालेगा

धामनोद (मुकेश सोडानी) - गणेश घाट में हो रही दुर्घटनाओं और दुर्घटनाओं के बाद सुधार कार्यों को लेकर सर्व समाज ने गणेश घाट पर सुधार कार्यों में तेजी के लिए एक दिवसीय धरना गणेश घाट पर जा कर किया जहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे मौजूद लोगों ने गणेश घाट में हुई दुर्घटनाओं के आंकड़े और अन्य बातो को लेकर प्रशासन के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें गणेश घाट में 5 दिन पूर्व से हो रहे सुधार कार्यों में तेजी और नए डीपीआर को जल्द प्रस्तावित कर  सुधार कार्य शुरू करने की बात की गई।

लोगों ने तहसीलदार से कहा मंत्री गुजरता है तो पुलिस सुरक्षित निकालती है आम आदमी को कौन निकालेगा।

धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने तहसीलदार से प्रश्न पूछा कि गणेश घाट से निकलना दूभर हो गया है स्थिति यह है कि प्रतिदिन यहां पर दुर्घटना होती है लेकिन जवाबदार मंत्री और अन्य प्रशासनिक अधिकारी खामोश है सवाल करते हुए लोगों ने कहा कि एक मंत्री जब गणेश घाट से गुजरता है तो उसे निकालने के लिए पुलिसकर्मी की गाड़ी आगे आगे चलती है लेकिन आम आदमी को निकालने के लिए सिर्फ सुरक्षित मार्ग की जरूरत है जिस पर  सुधार की आवश्यकता है।

9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला धरना

गणेश घाट के ठीक ऊपर धरना आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से प्रातः 9:00 बजे से लेकर सांय 4 बजे तक चला  दोपहर तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़  मौके पर पहुंचे तथा धरना स्थल पर बैठकर समस्याओं को कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के लिए कहा थाना प्रभारी दिलीप चौधरी भी मय बल के साथ वहां पर उपस्थित थे

प्रमुख मांगे सुधार कार्यों में तेजी

अपनी मांग रखते हुए मौजूद लोगों ने बताया कि राउ खलघाट फोरलेन के इस घाट में ढलान अत्यधिक है भारत सरकार एवं सड़क निर्माण के जुड़े तकनीक विशेषज्ञ जांचकर जल्द सुधार कार्य करें उपरोक्त क्षेत्र अति संवेदनशील है समाधान की बात पर दोनों मार्गों को तीन लाइन में बनाया जाए जहां भी चौराहे है वहां पर मीटर सिक्स लेन बनाकर दुर्घटनाओं में रोकथाम के लिए प्रयास किए जाएं पूरे राउ खलघाट फोरलेन पर सर्विस रोड बनाया जाए  निर्माता कंपनी एवं भूतल परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस मार्ग निर्माण में की गई त्रुटियों एवं लापरवाही जो हुई है उन का अवलोकन कर जो दुर्घटनाओं का जिम्मेदार है उसे आरोपी बनाया जाए   साथ राउ से खलघाट तक फोर लाइन में त्रुटियों में सुधार कार्य किया जाए तहसीलदार गौड़ ने सभी मांगों को कलेक्टर एवं जवाबदारो को अवगत कराने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post