जादू, जादू नहीं, विज्ञान है, विद्यालय में विज्ञान शिक्षक नें दिखाया जादू
चंद्रशेखर आजाद नगर (अल्केश शाह) - स्थानीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जादू,जादू नहीं, विज्ञान हैं, विषय पर विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को अनेक ऐसे जादू बताएं जो अक्सर जादूगर व पाखंडी लोग चमत्कार कहकर लोगों को भ्रमित करते हैं। जिनके चक्कर में आकर अक्सर अनपढ़ व महिलाएं उन पाखंडी के चक्कर में आ जाते हैं |विज्ञान शिक्षक मनोज सोनी एवं मुकेश मंडलोई द्वारा विज्ञान के रासायनिक पदार्थों व लिक्विड. के द्वारा किए जाने वाले जादुई चमत्कारों के बारे में स्कूली विद्यार्थियों को मंच से जादू बताकर उसके पीछे छिपी वास्तविकता की जानकारी दी| इस दौरान किए गए जादू को देखकर विद्यार्थी हतप्रभ रह गए। सारे जादू के पीछे जो रहस्य छुपा रहता हैं,उसके बारे में विज्ञान शिक्षक मनोज सोनी व मुकेश मंडलोई द्वारा उपयोग किए जाने वाले रासायनिक पदार्थों की जानकारी दी|
इस अवसर पर जीवन कौशल के तहत नैतिक, शैक्षिक व बौद्धिक शिक्षा के तहत विद्यालय शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा वर्तमान में विद्यार्थियों में होते नैतिक पतन को लेकर विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से नैतिक शिक्षा दी गई। कार्यक्रम में संस्था प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह, लेखापाल रेशम कनेश,वरिष्ठ शिक्षक राजशेखर कुलकर्णी, सिराजुद्दीन शेख, शाहिद मोहम्मद शेख, रतनसिंह रावत, हेमेंद्र गुप्ता आशीष सोनी, शेखर सिंह कुशवाह, राजकुमार मारू, राधेश्याम बिरला, शिक्षिका रंजना भाबर व विद्यालयीन छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
Tags
jhabua