ग्राम अडोरी में लगाया गया समस्या निवारण शिविर, शिविर में आये 298 आवेदन
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिले के कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर 25 नवंबर को जनपद पंचायत बिरसा की बैगा बहुल ग्राम पंचायत अडोरी में समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। बिरसा जनपद पंचायत के सुदूर नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत अडोरी में बैहर के अनुविभागीय अधिकारी श्री गुरू प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में अडोरी तथा उसके आश्रित ग्राम बोन्दरी तथा कुंडेकसा से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए तथा अपनी समस्याओं का निदान विभागीय अधिकारियों से प्राप्त होने पर संतुष्ट हुए।
जनता की समस्या का निराकरण उनके बीच जाकर करने के मध्यप्रदेश सरकार की मंशानुरूप इस शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में 298 आवेदन प्राप्त हुए।राजस्व विभाग के 81, वन विभाग के 127, ग्रामीण विकास विभाग के 44, बैगा विकास परियोजना के 27 आवेदन प्रमुख रूप से प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, शिक्षा विभाग, पी एच ई विभाग के आवेदन भी प्राप्त हुए। ज्यादातर आवेदन वन भूमि के पट्टा, जाति प्रमाणपत्र, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने पेंशन का लाभ देने से संबंधित थे।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 140 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरण किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर ही अनेक आवेदनों का निराकरण किया गया। जिन आवेदनों का तत्काल निराकरण सम्भव नहीं था उनका निराकरण एक सप्ताह में करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी बैहर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शिविर में जनपद पंचायत बिरसा की अध्यक्ष श्रीमती सविता धुर्वे, स्थानीय जनपद सदस्य, सरपंच, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गायत्री कुमार सारथी, तहसीलदार श्री टेकाम, बैगा परियोजना की श्रीमती अर्मो, बी एम ओ, बी आर सी श्री राणा, रेंजर एवम पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थ।
Tags
dhar-nimad