हिंसक प्रदर्शनकारियो पर किस प्रकार पुलिस मुस्तेदी से निपडती है रिहर्सल कर आमजनों को बताया | Hinsak pradarshan kariyo pr kis prakar police mustedi se nipatti hai

हिंसक प्रदर्शनकारियो पर किस प्रकार पुलिस मुस्तेदी से निपडती है रिहर्सल कर आमजनों को बताया

हिंसक प्रदर्शनकारियो पर किस प्रकार पुलिस मुस्तेदी से निपडती है रिहर्सल कर आमजनों को बताया

थांदला (कादर शेख) - स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के बस स्टैंड पर हिंसक प्रदर्शनकारियो पर किस प्रकार पुलिस मुस्तेदी से निपडती है रिहर्सल कर आमजनों को बताया।

क्षेत्र के SDM व SDOP ने बताया कि अयोध्या राम जन्म भूमि को लेकर आने वाले न्यायालय के फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरा मुस्तेद है।कहा कि न्यायालय का जो भी निर्णय हो सभी को सम्मान करना चाहिए और किसी भी दूसरे धर्म की निंदा नही की जानी  चाहिए फैसले को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों से ओर उपद्रव करने वालो से पुलिस सख्ती से निपटेगी।जिम्मेदारों ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी किसी प्रकार की ऐसी खबर से बचना चाहिए जिसके कारण हमारे नगर जिले राज्य या देश का माहौल खराब हो।अगर कोई जानबुझ कर उपद्रव फैलाने वाली पोस्ट करता है उससे भी प्रशासन सख्ती से निपटेगा जेल भेजेगा।

आगामी फैसले को लेकर खुशिया मनाए अपनी मर्यादा में रह कर किसी भी अन्य धर्म को किसी प्रकार की ठेस ना पहुचाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post