सुमेर सिंग जगेत थाना प्रभारी का स्वागत प्रेस क्लब दमुआ द्वारा किया गया
दमुआ (रफीक आलम) - श्री जगेत निरक्षक थाना दमुआ स्वागत कार्यक्रम दमुआ प्रेस क्लब द्वारा किया गया जिसमें दमुआ शहरी ओर ग्रामीण प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद रहे ज्ञात हो कि श्री जगेत दमुआ थाने पहले भी पदस्थ रह चुके थे जिसमें चलते दोबारा दमुआ थाने में पदस्थापना पर प्रेस क्लब के सदसयो द्वारा स्वगात कार्यक्रम रखा गया जिसमें शाल श्रीफल देकर प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा श्री जगेत का स्वगात किया गया इस स्वागत कार्यक्रम में श्री जगेत ने प्रेस क्लब दमुआ का आभार व्यक्त किया और कहा कि दमुआ थाने के अंतर्गत शराबखोरी, जुआ ओर सट्टेबाजो, पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिव यादव, रमेश कुमार राही, श्याम अग्रवाल, सचिव मोहशिन चिश्ती, सह सचिव सोनू डेहरिया, कार्यक्रम अध्यक्ष जुबेर रिज़वी,कोषाध्यक्ष मुकेश साहू, दुर्गा ठाकुर, नितेश सोनवंशी, रफ़ीक़ आलम, जावेद खान, सतीश यदुवंशी नीतीश टेकाम ओर थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
Tags
chhindwada