नानाखेड़ा और चिमनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 11 मोबाइल 15 चाकू के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन (दीपक शर्मा) - नानाखेड़ा पुलिस द्वारा 15 धार धार खटके वाले चाकू बरामद कर चार आरोपी को गिरफ्तार किया है उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के निर्देशन में चलाया जा रहा ऑपरेशन पवित्र को लेकर पूरी जिले की पुलिस इस समय सक्रिय है नानाखेड़ा थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर टीम को नानाखेड़ा बस स्टैंड भेजी गई जहां पर नानाखेड़ा बस स्टैंड कांप्लेक्स के सामने तीन व्यक्ति हाथ में थैली लिए आपस में बातचीत करते दिखे जो संदिग्ध लगे तत्काल हमारी पुलिस फोर्स टीम की मदद से पकड़े गए सभी आरोपियों ने अपने नाम बताएं जिसमें कमलेश पिता अंतर हैं जाति बलाई उम्र 19 वर्ष निवासी मुल्लापुर बड़नगर रोड थाना महाकाल जिला उज्जैन साहिल और सागर पिता सत्तार शेख से जाती मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी मोमिनपुरा खाचरोद जिला उज्जैन शोएब खान पिता मोहम्मद कलीम खान उम्र 19 वर्ष निवासी चोबदार चोबदारवाली थाना कोतवाली जिला शाजापुर सुनील उर्फ सोनू पिता विष्णु प्रसाद विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र 20 साल निवासी भी जाना था ना मोहन बड़ोदिया जिला शाजापुर का होना बताया सभी आरोपी से अलग-अलग तलाशी ली गई तब किसी के पास से दो चाकू किसी के पास पांच किसी के पास तीन और किसी के पास पांच चाकू बरामद किए गए नानाखेड़ा पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोड पेश कर न्यायालय से पुलिस रिमांड अधिक जानकारी के लिए मांगेंगे।