सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, 8 व्यक्ति भेजे गए जेल | Social media main apattijanak post krna pada bhari

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, 8 व्यक्ति भेजे गए जेल

सिवनी (संतोष जैन) - जिले में कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रभावी  धारा 144 अवधि में सोशल मीडिया साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट करना 8  व्यक्तियों को भारी पड़ा । जिनके विरुद्ध पुलिस और प्रशासन द्वारा  तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया है। 

जिसमें थाना छपारा क्षेत्र में व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर  ग्रुप एडमिन श्री राधे गजाम निवासी बिहिरिया एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले शेर दिल रंजीत सिंह निवासी सिवनी  के विरुध्द अपराध पंजी बध्य कर जेल भेजा गया है। इसी तरह थाना कोतवाली सिवनी में  राजेश पिता कोमल चंद जैन, उम्र 44 वर्ष निवासी आजाद वार्ड सिवनी , ऐश्वर्य पोतदार पिता कैलाश चंद पोतदार उम्र 30 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार सिवनी,  विवेक उर्फ छोटू बघेल पिता उमाकांत बघेल निवासी लुघरवाड़ा तथा पंकज पिता किशोर जेठानी उम्र 21 वर्ष निवासी नेहरू रोड हनुमान मंदिर सिवनी तथा थाना केवलारी में राजा राज राजपूत पिता ढोलन  सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी डूंगरिया चौकी छिंदा तथा संतोष जंघेला पिता छत्रपाल जंघेला उम्र 30 वर्ष बजरंग कॉलोनी केवलारी  निवासी के विरुद्ध  प्रकरण दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News