ग्राम पंचायत बोरगांव का सपना हुआ साकार, अब बनेगा बोरगांव स्वच्छता में नंबर वन
कचरा वाहन आने से पुरे मध्यप्रदेश की ग्राम पंचायत का तोडा रिकॉर्ड
जल्द ही होगी उपलब्ध होगी जनसहयोग से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहन
बोरगांव (गयाप्रसाद सोनी) - महानगर पालिका,नगरपालिका, नगर निगम, नगर पंचायत की तरह ही अब ग्राम पंचायत बोरगांव में भी कचरा वाहन घर घर से कचरा जमा करेगा, कचरा वाहन का पुजन व हरी झंडी ग्राम पंचायत सरपंच-चम्पाबाई परिहार,उपसरपंच-गयाप्रसाद सोनी व सभी,पंच ग्रामीण ने दिखाकर वाहन को रवाना किया, आपको बता दें कि ग्राम पंचायत स्तर पर पूरे मध्यप्रदेश की स्तर की ये पहेली ग्राम पंचायत हो जो स्वयं के दस ही कचरा वाहन खरीद कर बोरगांव को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पंचायत स्तर पर ही वाहन से स्वच्छता बनाने का प्रयास करने मे जुठ गई हैं, और जल्दी ग्राम पंचायत बोरगांव को जनभागीदारी ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक समाज सेवक श्री गुलाबराव ताजने के सौजन्य से बोरगांव निवासी जो गरीब निर्धन अनाथ के समय पर अस्पताल पहुंच कर इलाज हेतु एक एंबुलेंस वाहन भी बोरगांव ग्राम पंचायत को जल्द ही दिया जा रहा है।
Tags
chhindwada