मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर के अन्नकूट भंडारे में जुटे हजारों धर्मावलंबी | Maruti nandan kutir hanuman mandir ke annakut bhandare

मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर के अन्नकूट भंडारे में जुटे हजारों धर्मावलंबी

मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर के अन्नकूट भंडारे में जुटे हजारों धर्मावलंबी

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुटतालाब में अन्नकूट का धार्मिक आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस आयोजन में वनेश्वर मारूति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर के संत मुकेशदासजी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी फुटतालाब हनुमान मंदिर प्रांगण में देवउठनी ग्यारस  के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन समिति द्वारा किया गया। वनेश्वर मंदिर कुटीर हनुमान मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, सीमा जैन, राजेश जैन, जैकी जैन व जैन परिवार ने हनुमानजी की महाआरती कर तत्पश्चात सर्वप्रथम कन्या पूजन कर कन्याओं को भोजन करवाया गया। इसी के साथ सुरेशचंद्र पूरणमल जैन द्वारा आए हुए साधु संत व ब्राहृाणों का कंकु तिलक लगाकर बड़े सम्मान से भोजन करवाया गया आरती में हरिराम गिरधाणी, आनंदी पडियार, सुभाश भाईजी, लाल भटेवरा, विकास बाफना, दिनेष बैरागी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। भंडारे में फुटतालाब, अगराल, गुजरपाडा, आमलीपठार, मेघनगर आदि से हजारों धर्मावलंबियों ने भंडारे का लाभ लिया।

मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर के अन्नकूट भंडारे में जुटे हजारों धर्मावलंबी

Post a Comment

Previous Post Next Post