गृह - गृह गायत्री यज्ञ-उपासना का आयोजन | Grah grah gayatri yagy upasna ka ayojan

गृह - गृह गायत्री यज्ञ-उपासना का आयोजन 

गृह - गृह गायत्री यज्ञ-उपासना का आयोजन  

काकनवानी (कौस्तुभ व्यास) - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज (हरिद्वार) के मार्गदर्शन मे ग्राम -काकनवानी-मे मंगलवार गुरु नानक  जयंती को प्रातः 9 बजे , एक ही समय ,एक ही दिन मे 61 घरो मे गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ !  सारंगी थांदला,खवासा,पेटलावद, झाबुआ से  पधारे यज्ञ आचार्यो द्वारा घर-घर जाकर यज्ञ  संपन्न कराया! कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो को यज्ञ के माध्यम से व्यक्तिगत, पारिवारिक, एवम सामाजिक कष्ट -कठिनाईयो से उबरने के लिए गायत्री एवम् यज्ञ को नियमित जीवन मे अपनाने की प्रेरणा देना तथा व्यसन मुक्त समाज बनाना है! भारतीय संस्कृति की माता गायत्री व पिता यज्ञ को घर-घर मे स्थापित करना है , तभी मानव मे देवत्व और धरती पर स्वर्ग की संभावना साकार होगी! काकनवानी में थांदला परवलिया शाखा से श्री बंशीलालजी भगवानलालजी राजारामजी पाटीदार ने घर-घर जाकर संपर्क किया! थांदला से युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री अंतर सिंह रावत, युवा मंडल के प्रभारी कमलेश भाई वास्केल का भी सहयोग रहा! कार्यक्रम को सफल बनाने में सिध्धेश्वर मित्र मंडल काकनवानी  के श्री राहुलजी पांचाल शिक्षक श्री जुवानसिंग बारिया मेतांन जी श्री कच्छूसिंग जी डामोर कैलाश धमानिया का सराहनिय सहयोग रहा कार्यक्रम के दौरान सिध्देश्वर मंदिर काकनवानी मे गायत्री यज्ञ पूजन बौद्धिक के उपरांत प्रसादी वितरित की गई कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मंदिर के पुरोहित श्री आमेटाजी व स्वयंसेवी  श्री प्रवीण धमानिया ने पधारे यज्ञाचार्यो का आभार माना।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News