क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण दुर्घटना की आशंका | Shratigrast puliya ke karan dusrghatna ki aashanka

क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण दुर्घटना की आशंका

क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण दुर्घटना की आशंका

राजोद (शक्ति सिंह राठौर) - समीपस्थ ग्राम खेड़ी के निकट पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है यहां से स्कूल वाहन वह आम नागरिकों का आवागमन नित्य होता है क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण हमेशा दुर्घटना का अंदेशा रहता है बारिश के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली | ग्राम के नागरिकों ने मांग की है कि इस क्षतिग्रस्त पुलिया को तत्काल सुधारा जाए ग्राम के मांगू बालू प्रभु राजू से चर्चा हुई उन्होंने क्षतिग्रस्त पुलिया को तत्काल सुधर वाने की मांग की

Post a Comment

Previous Post Next Post