डूब प्रभावितों ने आंदोलन की रुप रेखा बनाने हेतु मिटीग रखी गई | Dub prabhavito ne andolan ki roop rekha banane hetu meeting rakhi gai

डूब प्रभावितों ने आंदोलन की रुप रेखा बनाने हेतु मिटीग रखी गई

डूब प्रभावितों ने आंदोलन की रुप रेखा बनाने हेतु मिटीग रखी गई

लाबरिया (दिनेश राठौर) - माही डैम लाबरिया में डूब प्रभावितों ने आंदोलन की रुप रेखा बनाने हेतु मिटीग रखी गई जिसमे  जिसमें नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता भी  सम्मिलित हुए जिसमे बताया गया की माही मुख्य बांध में डूब प्रभावितों को सरकार तरफ से 60 बाय 90 का प्लाट दिया गया जो जमीन समतलीकरण नहीं, नालिया पक्की नहीं ,18 वर्ष पूर्ण होने पर भी युवाओं को प्लाट नहीं दिया गया। जिसका मेडिकल जांच में भी 18 वर्ष पूर्ण पाया गया ।वही बताया गया की लालजी पाड़ा में कुए ,पेड़, पाइपलाइन का भी   मुआवजा नहीं दिया गया। अतिरिक्त भूमि जो डूब में गई जिसका आवेदन तहसील में एवं कलेक्टर महोदय को श्रीकांत भनोट को आवेदन दिया गया था जिसमे 7 दिन के अंदर मुआवजा भुगतान करने की बात कही कलेक्टर ने कही थी पर आज तक नहीं दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मोजूद थे।

डूब प्रभावितों ने आंदोलन की रुप रेखा बनाने हेतु मिटीग रखी गई

Post a Comment

Previous Post Next Post